भक्तों में खीरानंद का प्रसाद एवं सरबत वितरण किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल एवं प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा के नेतृत्व में पहली बार खीरानंद प्रसाद वितरित किया गया। अग्रतला के धर्मपरायण संतोष देवी, अशोक कुमार बगङिया ने इच्छा जताई कि गुरु पूर्णिमा के दिन विशेष प्रसाद बनाकर भक्तों में वितरित किया जाए। लगभग एक हजार भक्तों को खीरानंद प्रसाद वितरित किया गया। 

साहित्य मित्र संस्था ने रुह हब्जा सरबत एक हजार भक्तों को पिलाया बरसात के बावजूद अध्यक्ष मदन सुमित्रा सिंघल माणिक पटवा साहित्यमित्र के सेवा संयोजक लक्ष्मी नारायण शर्मा रामगोपाल बजाज बिजित नाथ सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की। श्री अग्रवाल ने बगङिया दंपति एवं सिंघल दंपति का आभार व्यक्त किया। मदन सिंघल ने बताया कि साहित्य मित्र संस्था द्वारा जेष्ठ मास से सावन महीने तक सरबत सेवा जारी है। सभी प्रबंध करने के लिए नृसिंह अखाड़ा कमेटी को साधुवाद दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post