सचिन गुप्ता, खतौली। फहीमपुर में स्थित देसी शराब के ठेके के सेल्समैन को कहासुनी के बाद गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी।
बुधवार की देर शाम फहीमपुर स्थित देसी शराब के ठेके पर दो युवक शराब लेने के लिए पहुंचे। सेल्समैन की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों व्यक्तियों में से एक ने सेल्समैन के ऊपर फायर झोंक दिया। गोली लगने से सेल्समैन अंकित पुत्र राजकुमार निवासी मेरठ घायल हो गया। अचानक गोली चलने से भगदड़ मच गई। गोली लगने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। सीओ रामआशीष यादव ने बताया कि शराब के ठेके पर विवाद हो गया था कि इसमें सेल्समैन को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।