कृषकों व भण्डारणकर्ताओं को आलू के नियमित रूप से निकासी की सलाह, भविष्य में गिर सकती हैं कीमतें

गौरव सिंघल, सहारनपुर। उप निदेशक उद्यान पूजा ने बताया कि वर्तमान में मण्डल की प्रमुख मण्डियों में आलू के औसत थोक भाव 1200 से 2000 रूपये प्रति कुन्तल चल रहे हैं। निकट भविष्य में अन्य प्रदेशों से आलू की निकासी होने एवं भण्डारण सत्र की समाप्ति पर मण्डल व प्रदेश के शीतगृहों से बड़ी मात्रा में आलू निकासी होने से आलू के औसत भावों में गिरावट होना प्रत्याशित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आलू के भावों को देखते हुए कृषक बन्धु एवं आलू भण्डारणकर्ता अपने आलू की शीतगृहों से नियमित रूप से निकासी करते रहें, ताकि निकट भविष्य में आलू के भावों में गिरावट होने पर उन्हें आर्थिक हानि का सामना न करना पड़े।

उप निदेशक उद्यान ने यह भी बताया कि वर्तमान वर्षाकाल में पौधा रोपण का उचित समय चल रहा है तथा सहारनपुर मण्डल के अन्तर्गत संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र के अधीन केन्द्रीय पौधशाला, कम्पनी बाग व जिला उद्यान अधिकारी के अधीन राजकीय पौधशाला, जगैता गुर्जर, विकास खण्ड नकुड़, जनपद सहारनपुर तथा जिला उद्यान अधिकारी, मुजफ्फरनगर के अधीन राजकीय पौधशाला, कमला नेहरू वाटिका, मुजफ्फरनगर एवं राजकीय पौधशाला, लोई, विकास खण्ड बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर पर आम, अमरूद, लीची व अन्य फलदार पौधे शासकीय दरों पर उपलब्ध हैं, जो प्राईवेट पौधशालाओं से काफी कम दर पर उपलब्ध हैं। आम, अमरूद, लीची व अन्य फलदार पौधों का बाग लगाने वाले इच्छुक कृषक बन्धु राजकीय पौधशालाओं से फलदार पौधे शासकीय दर पर प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक जानकारी हेतु सहारनपुर के जिला उद्यान अधिकारी  गमपाल सिंह के मो0नं0 9719402532, पर्यवेक्षक केन्द्रीय पौधशाला कम्पनी बाग आकाश कन्नौजिया के मो0नं0 6392324123 तथा प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी मुजफ्फरनगर के रवि प्रकाश मो0नं0 7895220718 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments