साहित्यमित्र संस्था ने नृसिंह अखाड़ा एवं सेंट्रल रोड में सरबत पिलाया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं राष्ट्र भाषा प्रचारक संस्था साहित्यमित्र ने कङकती धुप में नृसिंह अखाड़ा मंदिर एवं सेंट्रल रोड में ओरेंज सरबत वितरण किया। श्री नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा ने सभी व्यवस्था की‌। पूजारी अर्नेश मिश्र मदन झा सहित अध्यक्ष मदन सुमित्रा सिंघल मानिक पटवा साहित्य मित्र संस्था के सेवा संयोजक लक्ष्मी नारायण शर्मा ने सेवा प्रदान की। बीते सोमवार को नृसिंह अखाड़ा मंदिर में साहित्य मित्र संस्था ने रुह हब्जा सरबत एक हजार भक्तों पिलाया था। जैष्ठ माह से सावन माह तक कावङियों की सेवा तथा सरबत वितरण किया जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post