जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के फिर से तहसील अध्यक्ष बने सचिन गुप्ता

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बुढ़ाना रोड स्थित थानेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर सभी को नियुक्ति पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल उपस्थित रहे। उन्होंने पत्रकारिता के महत्व और इसकी चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार हवलेश पटेल ने की। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य है और सच्चा पत्रकार किस तरह समाज की सेवा करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें पहुंचाने का कार्य नहीं है, बल्कि समाज की धड़कनों को समझकर उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। इस अवसर पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जिला अध्यक्ष विजय सैनी ने खतौली की कार्यकारिणी का विस्तार किया। इस विस्तार के तहत कई नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। सचिन गुप्ता को तहसील अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि रमेश बालियान और राजीव शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया। हरिओम इंसा को कोषाध्यक्ष, डॉक्टर अंकुर प्रकाश गुप्ता उर्फ मानव को महासचिव, प्रवेज आलम को सहसचिव, दिलशाद सैफी को महामंत्री, आरिफ खान को मीडिया प्रभारी, वसीम अली को मीडिया प्रवक्ता और सुमित गुप्ता एवं नितिन गुप्ता को सदस्य नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष सचिन गुप्ता को कार्यकारिणी का और विस्तार करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सचिन गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल और जिला अध्यक्ष विजय सैनी को भरोसा दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारी को भली प्रकार निभाएंगे और पत्रकारों के हित के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। सचिन गुप्ता ने कहा, "मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। पत्रकारों की समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।
राजीव मोहन गोयल ने अपने संबोधन में कहा, "पत्रकारिता एक ऐसा पेशा है जो समाज को सही दिशा देने का कार्य करता है। आज के दौर में सच्चाई और निष्पक्षता बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। पत्रकारों को चाहिए कि वे अपने कार्य में ईमानदारी और निष्ठा से जुटे रहें। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार हवलेश पटेल ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पत्रकारों को एक मंच मिलता है जहां वे अपनी समस्याएं और अनुभव साझा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के हितों की रक्षा करना और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करना है। 
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के कार्यक्रम में पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया और नई कार्यकारिणी के गठन के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ. रविंद्र सिंह जादौन, जुगनू शर्मा, सुमित प्रजापति सहित राष्ट्रीय और जिला कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए।


Post a Comment

Previous Post Next Post