क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक व चीनी मिलके अधिकृत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में आज जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों, उप आबकारी निरीक्षक एवं  चीनी मिल के अधिकृत प्रतिनिधि की एक बैंठक आहूत की गयी। आबकारी आयुक्त के के निर्देशों के आलोक में जिला आबकारी अधिकारी ने चीनी मिल का कामकाज देख रहे उप आबकारी निरीक्षक एवं चीनी मिलों के अधिकृत प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये कि सभी चीनी मिलों के मुख्य गेट, निकासी प्वाइंट, तौल प्वाइंट एवं सभी शीरा टैंकों पर सीसीटीवी लगाये जायें।

जिला आबकारी अधिकारी ने उप आबकारी निरीक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के साथ-साथ किसी अनाधिकृत वाहन के चीनी मिल परिसर में आने पर नियंत्रण रखने हेतु जीओ फाइनेंस के साथ बायोमैटिक सिस्टम स्थापित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त चीनी मिल शीरा वर्ष 2023-24 के अवशेष आरक्षित शीरें का यथाशीघ्र सम्भरण करायें। उन्होंने कहा कि शीरा वर्ष 2023-24 में जिन चीनी मिलों की संचय क्षमता अपूर्ण है, वह प्रशमन हेतु सहमति प्रत्र उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि सभी चीनी मिल एवं उप आबकारी निरीक्षक समस्त औपचारिकताएं 07 दिवस के अन्दर पूर्ण कराकर सूचना उपलब्ध करायें।


Comments