सीएससी बाल विद्यालय के चौथे स्थापना दिवस पर प्रधानाचार्य ने आभार ज्ञापित किया

शि.वा.ब्यूरो, नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश)। सीएससी बाल विद्यालय के चौथे स्थापना दिवस पर सीएससी बाल विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा असीम ने सीएससी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को आभार ज्ञापित करते हुए विद्यालय परिवार से जुड़े छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों सहित सभी शुभचिन्तकों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सीएससी बाल विद्यालय के चौथे स्थापना दिवस पर सीएससी बाल विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा असीम ने कहा कि सीएससी के प्रबन्ध निदेशक व सीईओ संजय कुमार राकेश व प्रोजेक्ट हैड़ विवेक कुमार वास्तव में बधाई के पात्र है, जिनकी बदौलत क्षेत्र में अनुपम शिक्षण संस्था स्थापित हुई है। उन्होंने विद्यालय परिवार से जुड़े सभी लोगों को आभार व्यक्त करते हुए कहा किक्षेत्र के विकास का सही मापदण्ड़ वास्तव में वहां स्थापित शिक्षण संस्थान ही होते हैं, क्योंकि यहीं से भावी पीढ़ी की नींव रखी जाती है। उन्होंने विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रही शिक्षिका अदिती व सिमरन का भी आभार व्यक्त किया। 

Comments