दून वैली पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष्मान पुंडीर ने राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीता पदक

गौरव सिंघल, देवबंद। दिल्ली एनसीआर स्थित नेशनल शूटिंग एकेडमी में आयोजित राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में दून वैली पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष्मान पुंडीर ने पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में आयुष्मान पुंडीर ने सटीक निशानेबाजी कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान पुंडीर का अभिनंदन किया गया। 

स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में अलग-अलग राज्यों के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। आयुष्मान पुंडीर ने 23 प्री उत्तर प्रदेश स्मॉल बोर 50 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण तथा 47 प्री उत्तर प्रदेश शूटिंग चैंपियनशिप 50 मीटर में कांस्य पदक जीता है। विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने आयुष्मान को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post