गौरव सिंघल, देवबंद। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल को पत्र भेजकर कहा कि देवबंद- रुड़की रेलवे मार्ग बनकर तैयार हो गया है और उस पर तीन माह के अंदर रेल यातायात भी शुरू को हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने बन्हेडा खास रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव केंद्र को दिया था। जिसमें केंद्र सरकार ने यह कहा था कि नाम बदलने का निर्णय प्रदेश सरकार का है वही करेगी। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्थानीय प्रशासन से प्रस्ताव मांगा था। विकास त्यागी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास के 10-12 ग्रामों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर तत्कालीन उप जिला अधिकारी देवबंद ने नाम बदले जाने का प्रस्ताव वर्ष 2019 में तैयार करके जिला प्रशासन को भेज दिया था। जो अभी तक विचाराधीन है। विकास त्यागी ने मांग की है कि रेल यातायात प्रारंभ होने से पूर्व बन्हेडा खास रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर किया जाना चाहिए क्योंकि उक्त रेलवे मार्ग अटल बिहारी वाजपेई के प्रधानमंत्री कार्यकाल में घोषित हुआ था।
बन्हेडा खास रेलवे स्टेशन का नाम अटल बिहारी बाजपेई के नाम रखने की मांग
byHavlesh Kumar Patel
-
0