एसडीएम अपूर्वा यादव संग डीएम ने किया गंग नहर पटरी एवं घाट सहित कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

सचिन गुप्ता, खतौली। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गंग नहर घाट का एसडीएम अपूर्वा यादव के साथ निरीक्षण कर कावड़ यात्रियों के लिए की जा रही तैयारी एवं उनके विश्राम के लिए लगाए जा रहे पंडाल, मेडिकल कैंप, वॉच टावर एवं घाट पर कावड़ यात्रियों के स्नान की दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीएम ने  निरीक्षण के दौरान कावड़ पटरी मार्ग पर फैले कूड़े के ढेर का भी निरीक्षण किया। एसडीएम को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कांवड़ पटरी मार्ग की साफ-सफाई खत्म की जाएं एवं कांवड़ियों के लिए यात्रा मार्ग को साफ सुथरा एवं सुगम बनाएं। 

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पटरी मार्ग पर जिला पंचायत द्वारा लगाई जा रही लाइटिंग एवं वॉच टावर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ यात्रियों के लिए लगाए जा रहे कैंप एवं दुकानदारों से भी वार्ता की एवं उनको जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं प्रशासन द्वारा जारी रेट्स लिस्ट के अनुसार ही खाद्य पदार्थों की बिक्री के निर्देश दिए। 

एसडीएम अपूर्वा यादव ने बताया कि गंग नहर घाट पर स्नान कर रहें कांवड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पीएसी के सुरक्षा बल पानी की बोट पर तैनात रहेंगे तथा वॉच टावर पर तैनात सुरक्षा कर्मी के माध्यम से सतर्क निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि घाट पर लगे कमरों के माध्यम से भी कंट्रोल रूम में लाइव निगरानी किए जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान भी घाट पर मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कावड़ियों से बात कर उनके कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त तथा उनको यात्रा के दौरान आ रही कठिनाइयों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी बात कर सभी जरूरतमंद व्यवस्थाओं को पूर्ण किए जाने का संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया।

Comments