डीएम एवं एसएसपी ने किया कांवड मार्ग का औचक निरीक्षण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान द्वारा कांवड-यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत गागलहेड़ी, देहरादून चौक एवं पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल ने श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सौंपे गये उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post