सचिन गुप्ता, खतौली। जीटी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर विश्राम कर रहें कावड़ियों के पैर के ऊपर से कार चालक कार को उतारकर भाग गया। हादसे में दो कांवडिए घायल हो गए। इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि कावड़ यात्रा आरंभ हो चुकी है। पुलिस प्रशासन में कांवड़ियों की सुरक्षा ओर सुविधा के लिए सड़क के कट को बंद कर दिया है। बावजूद इसके तेज रफ्तार वाहन कावड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। तेज रफ्तार होने के कारण वाहनों की चपेट में कोई न कोई कावड़िया आकर गंभीर घायल हो रहा है। यदि पुलिस प्रशासन ने तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने का काम नहीं किया, तो बड़े हादसों का भी सामना करना पड़ सकता है। खतौली बायपास, गंगनहर पॉइंट, भैंसी कट, भंगेला कट सहित पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद तेजी गति से मोडे जा रहे वाहन कावड़ियों के लिए मुसीबत बन रहे हैं।
खतौली बाईपास पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक कांवडिए की मौत हो गई थी। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने तेजी व लापवाही से चला रहे एक ई रिक्शा चालक ने कांवड़िए को टक्कर मार दी थी। वहीं बुधवार की दोपहर जीटी रोड पर पेट्रोल पंप के सभी आराम कर रहे कावड़ियों के पैरों के ऊपर से एक कर चालक ने कर को उतार दिया जिसमें दो कांवडिए निशांत निवासी खजूरी दिल्ली तथा लोकेश निवासी सियानी गेट गाजियाबाद घायल हो गए। मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर उमेश रोरिया मौके पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वह आरोपी कर चालक की तलाश में सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रहे हैं। यही कारण है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था को और दुरूस्त बनाने के लिए एनसीसी कैडेट्स तथा स्काउट के बच्चों की कावड़ ड्यूटी लगाई जाने के लिए उनके अधिकारियों से फोन पर वार्ता की है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि कावड़ में एसपीओ के अलावा यदि एनसीसी के क्रेडिट्स और स्काउट के बच्चे हिस्सा लेंगे, तो कावड़ यात्रा को बेहतर तरीके से निकलवाया जा सकेगा।