डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने मीठे पानी की छबिल लगाकर गुरु यश गाया

सचिन गुप्ता, खतौली। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने गुरु पूज्य संत गुरु गुरमीत राम रहीम की प्रेरणा पर चलते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया। केके पब्लिक स्कूल  फलावदा रोड के प्रांगण में अनुयायियों ने गुरु यश गाकर गुरु पूर्णिमा की बधाई दी और अपने गुरु के प्रति आभार प्रकट किया। 

फलावदा रोड स्थित राजवाहे की पुलिया पर मीठे पानी की छबिल लगाकर अनुयायियों ने सेवा कार्य किया और राहगीरों को शीतल जल प्रदान किया। गुरु यश गाने और छबिल लगाने का मुख्य उद्देश्य अपने गुरु के प्रति आस्था प्रकट करना और समाजसेवा के माध्यम से मानवता की सेवा करना था। अनुयायियों ने बताया कि संत गुरमीत राम रहीम हमेशा मानव सेवा और परोपकार की प्रेरणा देते हैं और उन्हीं की प्रेरणा पर चलकर वे लोग इस प्रकार के सेवा कार्य करते हैं। 


इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए और उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की इस पहल की सराहना की। सभी ने मिलकर गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया और गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट की। इस प्रकार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ और सभी ने मिलकर गुरु की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर  मास्टर रामपाल इंसा, 85 मेंबर जयप्रकाश इंसा, सुनील इंसा, रतन, सुनील छछरपुर, राजू, सतवीर, सुरेश, इंदर, डॉ धर्मवीर, अंकित, सौरभ, सोनू, बहन लक्ष्मी, बहन शकुंतला, बिरजू, बबीता सहित अन्य अनुयायी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post