सचिन गुप्ता, खतौली। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर उसके बेटे पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी सलीम ने थाने में दी तैयारी में बताया कि मोहल्ले का ही मुस्तकीम मंगलवार की देर शाम अपने परिजनों के साथ उसके घर पर आया। घर की बैठक में उसका बेटा सुभान अकेला बैठा हुआ था। आरोप है कि मुस्तकीम पक्ष के लोगों ने उसके बेटे सुभान पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली उसके लड़के को नहीं लगी। गोली की आवाज सुनकर सभी परिजन मौके पर पहुंचे। हमलावर मोहल्ले वासियों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा किए जाने की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के जाने की मांग की है।