राखी भेजने के लिए डाक विभाग ने जारी किए वाटरप्रूफ लिफाफे

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ देश भर में भाई-बहन के प्यार का सबसे बड़ा पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 19 अगस्त को मनाया जायेगा । डाक विभाग ने भी रक्षाबंधन के लिए खास तैयारियां की हैं। मुख्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत जीपीओ में राखी भेजने के लिए रंगीन व वाटरप्रूफ लिफाफे जारी किए गये हैं।

चीफ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि यह लिफाफे जीपीओ में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ये डिजाइनर राखी लिफाफे वाटरप्रूफ तथा मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लिफाफे से बारिश के मौसम में भी दूरस्थ स्थानों से भेजी गईं राखियाँ सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने कहा कि इन लिफाफों को आकर्षक बनाने के लिए रंगीन व डिजाइनर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि लिफाफे का आकार 11 सेमी x 22 सेमी है व इसकी कीमत मात्र 10 रुपये है, जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है।

 

उन्होंने कहा कि वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक विभाग का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेज़ी में राखी लिफाफा लिखा है। उन्होंने कहा कि इसके नीचे दाहिने तरफ हैप्पी राखी लिखा गया है। उन्होंने कहा कि रंगीन और डिजाइनर लिफाफा होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत होगी व साथ ही रक्षाबंधन के त्योहार से पहले ही राखियों का समय से एवं सुरक्षित वितरण कराने में सहूलियत होगी। 

Comments