शादी के नौ दिन बाद ही दुल्हा दुल्हन की संदिग्ध मृत्यु

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। ऐसे जोड़े का शव बरामद किया गया जिनका चेहरा पीला था और हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी.  शादी के नौ दिन के भीतर जोड़े के शव बरामद होने से बदरपुर के कलाईबंद इलाके में सनसनी फैल गई। घर के अंदर दुल्हन का गला कटा हुआ है और उसके पति का शव लटक रहा है सोमवार की सुबह परिजनों के सामने ऐसी क्रूर घटना सामने आई। मालूम हो कि बारीग्राम की मम्पी मालाकार की शादी नौ दिन पहले रतन पाल से हुई थी। एक हफ्ते की शादीशुदा जिंदगी के बाद भी लोगों के मन में कई सवाल झांक रहे हैं। कुछ लोगों को आशंका है कि पारिवारिक विवाद के कारण दांपत्य जीवन में निराशा के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

दूसरों को किसी तीसरे पक्ष की संलिप्तता का संदेह है। रतन की बहन के पति ने बताया कि रात को दुकान पर आने के बाद दोनों चावल खाकर अपने घर चले गये। सुबह वह नहीं उठे और आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। इसी बीच उनके बेटे ने खिड़की से देखा और बताया कि उनके चाचा फंदे पर लटके हुए हैं.  फिर उसने दौड़कर दरवाजा तोड़ा और रतन को पंखे से लटका हुआ पाया।  ममी के नीचे खून से सनी लाशें।सूचना मिलने के बाद बदरपुर पुलिस पहुंची और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शुरुआती जांच पूरी कर दो शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस घटना में दो परिवार बर्बाद हो गये। दोनों परिवारों के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की उंगलियां उठा रहे हैं.  बदरपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post