जिलाधिकारी ने की जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना की समीक्षा, एक्सईन व एई के वेतन रोकने के निर्देश

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना की समीक्षा हेतु जनपद में किये गये कार्यों की प्रगति के संबंध बैठक आहूत की गयी। डीएम मनीष बंसल ने सड़कों की पुनर्स्थापना का कार्य कंपनियों को प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। साथ ही प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को टीम गठित कर रोड रेस्टोरेशन के हुए कार्य की जांच कर 10 दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

अधिशासी अभियन्ता जल निगम योगेश कुमार एवं एई रवि वर्मा के अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जल जीवन मिशन शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, एई अनुज कुमार सहित फर्मों के अधिकारी, टीपीआई एवं जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post