सचिन गुप्ता, खतौली। आवास विकास निवासी अंकित कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके ताऊ का लड़का राघव उसी के पास रहकर पढ़ाई कर रहा है। कल उसका भाई मेरठ में पीएल शर्मा रोड पर कोचिंग में पढ़ने के लिए गया था। वह शाम तक भी वापस नहीं आया। उसकी तलाश सभी स्थानों पर की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित ने भाई की तलाश कराई जाने की मांग पुलिस से की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लापता हुए युवक की तलाश शुरू कर दी।