बंद दुकान के शटर में उतरे करंट की चपेट में आने से छात्र की माैत

गौरव सिंघल, देवबंद। नगर के मोहल्ला खानकाह स्थित दारुल उलूम वक्फ क्षेत्र में एक मदरसा छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता कि छात्र कर्नाटक का रहने वाला था, जो अमरोहा के किसी मदरसे में पढ़ता था और वह अपने दोस्त के पास आया हुआ था। कर्नाटक निवासी मोहम्मद साद (23) अमरोहा के मदरसे में पढ़ता था। वह देवबंद स्थित मदरसा दारुल उलूम वक्फ में अपने दोस्तों के पास आया हुआ था। बताया जाता है कि आज दोपहर साद दारुल उलूम वक्फ से कुछ दूरी पर बने मदरसा मेराजुल उलूम (रहेल वाला मदरसा) के पास गया था।

बारिश होने के कारण वह पास में बंद पड़ी नाई की दुकान से लगकर खड़ा होगा। दुकान के शटर में करंट उतरा था। साद उसकी चपेट में आ गया। वहां से गुजर रहे अन्य छात्रों ने जब साद को पड़े देखा तो वह उसे निजी चिकित्सक के लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर दारुल उलूम वक्फ के जिम्मेदार भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। अमरोहा मदरसा के जिम्मेदार और छात्र के परिजनों को सूचना दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post