शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने आज विकास भवन सभागार में कल होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा बैठक मे प्रभागीय निदेशक वानिकी ने अवगत कराया कि जनपद में 32 लाख 78 हजार 334 वृक्षारोपण का लक्ष्य है। जिसकी पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गई है। सम्बन्धित विभागों को लक्ष्य के अनुरूप पौधों का वितरण करा दिया गया है।
मण्डलायुक्त ने वृक्षारोपण के सम्बन्ध में लक्ष्यों के सापेक्ष विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण के लिए साईट की डुप्लीकेसी न होने पाये। सभी विभाग यह सुनिश्चत करेंगे और अपने अपने विभाग के वृक्षारोपण कार्यक्रम के 5-5 साईट के फोटोग्राफ अपर जिलाधिकारी प्रशासन को उपलब्ध करायेगे। उन्होने निर्देश दिये कि सभी विभाग गत वर्ष कराये गये वृक्षारोपण ओर इस वर्ष किये जाने वाले वृक्षारोपण का एक प्रस्तुतिकरण भी उपलब्ध करायेगे। उन्होने निर्देश दिये कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का डोक्यूमेंटशन बनाया जाये।उन्होने निर्देश दिये कि वृक्षारोपण की साईट पर एक वृक्ष मां के नाम का बैनर अवश्य लगाया जायेगा। इसी सूत्र वाक्य पर वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि वृक्षारोपण की साईट का जीओ टैगिंग अवश्य कराई जाये। समय से सम्बन्धित साईट पर फोटो आदि अपलोड किये जाये। उन्होने निर्देश दिये कि आवंटत लक्ष्य के अन्तर्गत सभी विभाग पौधारोपण का कार्य पूर्ण करेगे। उन्होने कहा कि हमे आने वाले भविष्य के बारे में सोचना होगा और पर्यावरण को सन्तुलित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक वानिकी कन्हैया लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।