पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया

गौरव सिंघल, देवबंद। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया। इस दौरान व्यापारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया गया। अभियान के दौरान कई दुकानदारों के यहां से पॉलीथीन जब्त करते हुए उनसे जुर्माना भी वसूला गया। 

अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने नगर के शास्त्री चौक से रणखंडी रेलवे फाटक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान टीम को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। कई जगह अतिक्रमण मिला। जिसे टीम ने हटवाते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। कई दुकानदारों के यहां से पॉलीथीन और प्लास्टिक के बने ग्लास जब्त करते हुए करीब 34 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया। चेतावनी दी गई कि यदि फिर से अतिक्रमण पाया जाता है तो जुर्माना वसूलने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। टीम ने सभी व्यापरियों को प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगे होने की जानकारी देते हुए इसका इस्तेमाल न करने का आह्वान किया। इस दौरान पालिका के लाइट इंचार्ज विकास चौधरी, पोपिन कुमार, बिरला सूद, मो. साजिद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post