गौरव सिंघल, देवबंद। नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा स्थित प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर में पांच दिन पूर्व हुई चोरी की वारदात का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। जबकि चोरी की घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद होना बताया जा रहा हैं। मंदिर प्रबंधक और पुजारी शिवकुमार शर्मा का कहना है कि सीओ और इंस्पेक्टर के स्पष्ट निर्देश के बाद भी संबंधित चौकी प्रभारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंदिर के पुजारी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।