शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। युवा मंच के बैनर तले छात्रों ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन कर सिंचाई विभाग में रिक्त पड़े 9700 से ज्यादा ट्यूबवेल आपरेटर पदों को तत्काल विज्ञापित करने का मुद्दा उठाया। 2016 के बाद से ट्यूबवेल आपरेटर की भर्ती न होने से बड़े पैमाने पर पद खाली हैं और तमाम ट्यूबवेल आपरेटर की कमी से बंद हैं और सिंचाई का काम प्रभावित हो रहा है।
युवा मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ई. आरबी पटेल की अगुवाई में छात्रों के प्रतिनिधि मंडल की आयोग सचिव से वार्ता हुई जिसमें उन्होंने अधियाचन प्राप्त होने और पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होने का आश्वासन दिया। लेकिन उनके इस आश्वासन पर छात्र संतुष्ट नहीं दिखे क्योंकि आयोग सचिव द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया कि विज्ञापन कितने दिनों तक जारी होगा और पदों की संख्या क्या होगी। सचिव से वार्ता उपरांत छात्रों ने सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा। लेकिन उन्होंने किसी तरह का आश्वासन छात्रों को नहीं दिया। युवा मंच ने मुख्यमंत्री को भी एक्स हैंडल पर पोस्ट कर ट्यूबवेल आपरेटर भर्ती का मुद्दा उठाया। उनके संज्ञान में यह भी लाया गया कि तकनीकी संवर्ग में एक लाख रिक्त पद हैं उन्हें तत्काल भरने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
इस मौके पर युवा मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व तकनीकी संवर्ग प्रमुख प्रतिनिधि ई. आरबी पटेल, जितेन्द्र कुमार, स्वत्रंत कुमार, राजीव सिंह, रामकेश पाल, सुर्दशन उर्फ नीरज पटेल, रितेश पाल, विद्यानंद पटेल, शिवम, सूरज कुमार, रिंकू मौर्या, सौरभ पांडे, सचिन यादव, रामकुमार, बैजनाथ, राकेश, राजीव सिंह, सुमित कुमार, रितेश कुमार, इंद्रजीत, संदीप निराला, मिथुन कुमार, इसरार अहमद, आलोक सिंह, विष्णु चौरसिया इत्यादि लोग शामिल रहे।