डीएम एवं एसएसपी ने किया कांवड मार्ग का निरीक्षण

गौरव सिंघल, देवबंद। जिलाधिकारी मनीष बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान द्वारा आगामी कांवड-यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना क्षेत्र देवबन्द से मंगलौर बार्डर उत्तराखण्ड तक मुख्य कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डीएम एवं एसएसपी ने सिद्धपीठ श्री मनकेश्वर महादेव मंदिर मानकी में पूर्जा-अर्चना की। उन्होंने नगर पालिका परिसर में पौधारोपण भी किया। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि कांवड मार्ग पर श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी है। साथ ही सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करते रहने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। उन्होंने सभी शिवालयों में साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वर्षा के कारण जिन स्थानों पर जल भराव हुआ है उन्हें तत्काल दुरस्त कर सुनिश्चित करें कि दोबारा जलभराव न हो। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि सम्पूर्ण कांवड मार्ग एवं शिविरों में कांवडियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी है। इसी के साथ आवश्यकतानुसार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहें। सुनिश्चित कराएं कि कांवडियों के साथ ही आमजन को भी आवागमन में असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम अंकुर वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post