मणिपुर से प्रशिक्षित तीन म्हार उग्रवादी ढेर

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने अपनी टीम के साथ मिडिया को संबोधित करते हुए बताया कि कृष्णा पुर भुवन पहाड़ के पास संदिग्ध म्हार उग्रवादी वहाँ सक्रिय होने की पुख्ता खबर पर एडीसी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एक टीम ने आज तङके साढ़े चार बजे आपरेशन शुरू किया। उन्होंने बताया कि गंगा नगर भुवन पहाड़ प्वाइंट पर एक ओटो में सवार लोगों को रोककर कार्यवाही शुरू की तो उन्होंने जनता की आङ में गोली मारकर पुलिस को जखमी कर दिया। उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा में हमारे जवानों ने गोली मारकर तीनों को ढेर कर दिया। 

उन्होंने बताया कि मणिपुर से प्रशिक्षित उग्रवादी लालुंग्वयी 21 लालबिकेंग 33 दोनों कछार दिल खुश क्षेत्र के है। तीसरा जोसुवा 35 मणिपुर चुङाचांदपुर का है। उन्होंने बताया कि जाकेट प्रुफ पहनने एवं हेलमेट के साथ पुलिस टीम ने उनके पास एक एके 47 एक सिंगल बैरल राइफल तथा एक गोलियों से लोड पिस्तौल सहित उनकी पौशाक अवैध दस्तावेज बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सोनाई होस्पिटल के बाद तीनों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, वहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 
उन्होंने बताया कि पुलिस के तीन जख्मी लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि असम मणिपुर सीमा में कोई अशांति ना हो, इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम सतर्क है, लेकिन इन उग्रवादियों के तार मणिपुर से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि जांच करने के साथ साथ ओर कोई उग्रवादी छीपा ना हो, इसलिए अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि अभी किस संगठन के है इनका उद्देश्य क्या था ओर कितने है ऐसी जांच की जा रही है‌। 
Comments