शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष डा0 अमित कुंमार जैन की अध्यक्षता में डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। प्रदेश नेत्तव के आहवान पर पुरानी पेंशन, चिकित्सा सुविधा आदि शिक्षको की लंबित मांगो को लेकर होने वाले धरना- प्रदर्शन की रूपरेखा तैयारी की गयी। प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने शिक्षक संघ के संघर्षो पर प्रकाश डाला एवं एकजुट होकर काम करने का आहवान किया। पूर्व जिला मंत्री सुनील त्यागी ने धारा 12, 21 निरसित होने से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला।
बैठक में प्रांतीय नेत्तव के आह्वान पर 25 जुलाई को होने वाले धरना प्रदर्शन को धारा 163 लगने एवं कावंड यात्रा के कारण सर्वसम्मति से दिनांक 09 अगस्त 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पर करने की सहमति प्रदान की गई। इसके पश्चात 9 अगस्त को ही जिलाधिकारी कार्यालय तक बाईक रैली पर सहमति बनी। बैठक में जनपद के तमाम विद्यालयो से पधारे शाखा अध्यक्षो/मंत्रियो ने अपनी-अपनी शाखाओ की समस्याओ से अवगत कराया। बैठक का कुशल संचालन जिला मंत्री अरूण कुमार ने किया और अब तक संघ के द्वारा किये गये कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिला कोषाध्यक्ष संजय मोघा के द्वारा सभी शाखाओ के मंत्रियो को प्रस्ताव एवं मांगपत्र दिया गया।बैठक में संजय मोघा, प्रवीण त्यागी (प्रधा0), सुनील कुमार शर्मा(प्रधा0), सुरेन्द्र सिंह (प्रधा0), डा0 अमित वर्मा, सुभाष कुमार (प्रधा0), आवेश कुमार, रेनू मित्तल, योगेश तोमर, विजेन्द्र बहादुर, रीना यादव आदि सैकडो शिक्षको ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया।