विकास त्यागी ने डीआईजी को पत्र भेजा, अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग

गौरव सिंघल, देवबंद। बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने पुलिस उप महानिरीक्षक अजय साहनी को पत्र भेजकर देवबंद में लव जिहाद, धर्मांन्तरण, सामूहिक बलात्कार का कई  दिन पूर्व मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताते हुए  तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। विकास त्यागी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को भी ट्वीट करते हुए कहा है कि एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और वह खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने अभियुक्तों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Comments