एचटी लाइन की चपेट में आकर किसान झुलसा

गौरव सिंघल, देवबंद। क्षेत्र के गांव गंगदासपुर में खेत में काम कर रहा किसान एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जर्जर तारों को बदलवाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगदासपुर गांव निवासी किसान तेजपाल सिंह अपने खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान वहां पहले से टूटे पड़े हाइटेंशन लाइन के तार को तेजपाल नहीं देख पाया और उसकी चपेट में आ गया। करंट लगने से तेजपाल झुलस गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब यह देखा तो मौके पर पहुंचे और तेजपाल सिंह के परिजनों को सूचना देते हुए उसे सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों के मुताबिक तेजपाल की हालत खतरे से बाहर है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग से बार-बार शिकायत करने के बाद भी जर्जर तारों को नहीं बदला जा रहा है। किसानों ने जर्जर लाइन को बदलने की मांग विद्युत विभाग से की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post