शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी और बाॅश ग्रुप (इंडिया) ने रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हाथ मिलाया। भारत में युवाओं के कौशल विकास और रोजगार बढ़ाने के लिये एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी में बाॅश ब्रिज स्किल डवलेपमेन्ट सैंटर की स्थापना की गई है। यह प्रदेश का दूसरा विशिष्ट केन्द्र स्थापित हुआ है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। भारत में बाॅश ग्रुप प्रौद्योगिकी व ऊर्जा के क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने की अग्रणी कंपनी है। इसके अतिरिक्त एंड टू एंड इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी समाधान के लिये बाॅंश का जर्मनी के बाद भारत में सबसे बड़ा विकास केन्द्र है। भारत में बाॅश कंपनी ने 1951 में अपना परिचालन स्थापित किया जो पिछले कुछ वर्षों में बढ़कर 17 मैन्यूफेक्चरिंग साइट और 7 डवलेपमेन्ट व एप्लीकेशन सैंटर तक पहुंच गया है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष व रोटरी बाॅश ब्रिज प्रोग्राम के नेशनल कार्डिनेटर जितेन्द्र अनेजा ने कहा कि आज के दौर में भारतीय उद्योंगों का विकास हो रहा है, जिसके लिये अपने को कुशल बनाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में बाॅश ब्रिज स्किल डवलेपमेन्ट सैंटर की स्थापना एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी में की गई है। उन्होंने कहा कि यह तीन महीने का कार्यक्रम छात्रों को साफ्ट स्किल्स, लाइफ स्किल, जाॅब स्किल और प्लेसमेन्ट में सहायता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बाॅश कंपनी की ओर से ट्रेनिंग किट भी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आवश्यकताओं के अनुरूप ट्रेनिंग प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा 70 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा चुका है।संस्था के सचिव अनुभव कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उददेश्य युवाओं को अपनी स्किल निखारने के लिये एक सुनहरा अवसर प्रदान करना है, ताकि उन्हे रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें और सशक्त बन सकें। उन्होंने बताया कि बाॅश ब्रिज का लक्ष्य भारत के सेवा क्षेत्र के लिये कुशल स्तर के छात्रों का एक पुल बनाकर इन युवाओं की क्षमताओं का उपयोग करना है। उन्होने इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के विजन और मिशन की पूर्ति में एक मील का पत्थर माना।
संस्था के निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में 126 से अधिक प्रतिभागीयों ने भाग लिया, जिसमें रोटरी क्लब की डिस्ट्रीक्ट गर्वनर दिपा खन्ना, असिस्टेन्ट जोनल कार्डिनेटर सीए नितिन कुमार अग्रवाल, असिस्टेन्ट प्रोग्राम मैनेजर रोहित गुप्ता, अध्यक्ष कोशल कृष्णण, सचिव नरेश शर्मा, प्रोग्राम सहअध्यक्ष सुनील अग्रवाल व प्रोग्राम सहसंयोजक सीए अंकित मित्तल उपस्थित रहे। डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने कहा कि बाॅश ग्रुप (इंडिया) के द्वारा बाॅश स्क्लि डवलपमेन्ट सैंटर की स्थापना के लिये एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी को चुना जाना एक सौभाग्य की बात है। उन्होने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण व कौशलयुक्त भारत का हिस्सा बनाने के लिये बाॅश ग्रुप को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकों व गैरशिक्षक कर्मचारियों का सहयोग रहा।