मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। लाइंस कल्ब आफ शिलचर अनंत ने शिलकुङी क्षेत्र के 1498 नंबर पाथेरटीला प्राथमिक विद्यालय गाँव में 30 पौधे लगाये। जिसमे एक व्यक्ति एक पौधा लगाने का अभियान शुरू किया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष किंकिनी दे दत्त के नेतृत्व में राम प्रसाद दत खालेद आदम मजुमदार मौसमी चौधरी रीटा चक्रवर्ती इसिप्ता दत सोमेन होम चौधरी मधुमिता नाग का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा।
स्थानीय लोगों ने वृक्षारोपण में काफी सहयोग किया, जिसमें राधेश्याम री का सहयोग बहुत ही आत्मीय रहा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्यकाल में यथाशक्ति जनसेवा के दिनरात काम किया जायेगा। हमारे पूर्व अध्यक्ष एवं टीम का मार्ग दर्शन हमें मिलता रहेगा, ताकि हम सुनिश्चित होकर सेवा कर सकें।
Tags
miscellaneous