शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री झारखण्ड महादेव मन्दिर में में श्रावण मास में प्रतिदिन आयोजित होने वाली संध्याकालीन आरती में आज संजीव कुमार शर्मा संग शशि भारद्वाज मुख्य यजमान रहे। आरती में डॉ. अशोक कुमार शर्मा संग बीना देवी, मास्टर सहज भारद्वाज, सुनील पयाल संग विनिता पयाल मुख्य रूप से सपरिवार उपस्थित रहे।
इससे पूर्व यजमान परिवार द्वारा भोले बाबा का पुष्पों का श्रृंगार किया गया और दीप प्रज्जवलित कर आरती की गई। आरती के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्त मौजूद रहे। महाआरती में कमेटी के संरक्षक वेद प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष सुधीर गोयल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सूरी, सचिव तरुण सूरी, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, भाजपा नेता मदन छाबड़ा, मनोज उपाध्याय, संदीप अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुनील बजाज, अनिल कुमार वर्मा, संजय गोस्वामी, विजय माहेश्वरी, सुनील दत्त शर्मा, सुनील कुमार, अशोक कुमार शर्मा, शुभम टेलर्स, संजय भार्गव, मिथलेश माहेश्वरी, कमलेश देवी, मुनेश देवी, पूनम देवी, विमला देवी, ऐशवती गोस्वामी, राजेश देवी, नीरज मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। आरती आरतीयज्ञाचार्य कमलेश मिश्रा एवं अनुराग शास्त्री द्वारा आरती संपन्न कराई गई। आरती उपरांत प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।
बता दें कि श्री झारखंड महादेव देवालय पर श्रावण मास के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति संध्याकालीन महाआरती का आयोजन चल रहा है, जो कि पूरे श्रावण मास चलता रहेगा। आयोजन 21 जुलाई दिन रविवार गुरुपूर्णिमा से प्रारंभ होकर 19 अगस्त दिन सोमवार पूर्णिमा तिथि तक निरंतर चलता रहेगा। प्रत्येक दिन महाआरती के मुख्य यजमान होते है और यजमान परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर महाआरती कराई जा रही है।