शि.वा.ब्यूरो, खतौली। बीती रात मामूली बात हुए बवाल को गम्भीरत से लेते हुए कांवड यात्रा के मद्देनजर सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज उपजिलाधिकारी अपूर्वा यादव, पुलिस उपाधीक्षक राम आशीष यादव व पालिका चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू ने पालिका परिषद के सभासदों की एक बैठक आहूत की, जिसमें उपजिलाधिकारी, सीओ व पालिका चेयरमैन ने सभी सभासदों से कांवड यात्रा में सकारात्मक सहयोग की अपील की। इस अवसर पर पालिका चेयरमैन उपजिलाधिकारी को पालिका परिषद की ओर से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा यदि कभी किसी समय सफाई कर्मचारी भी उपलब्ध नहीं होता है, तो वे खुद भी सफाई का कार्य करने से नहीं हिचकेंगे।
उपजिलाधिकारी अपूर्वा यादव ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सफाई का बिन्दु बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सफाई के मामले में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि इस दौरान कई असमाजिक तत्व अफवाह फैलाने का काम भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा अफवाहों का हर स्तर से पूरजोर खण्ड़न किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाये और उन्हें चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी ऐसी किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पूर्व सक्षम अधिकारी से वर्जन प्राप्त कर लें।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने कहा कि यदि किसी को कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु दिखायी दे तो वे तुरन्त उसे वहां से उठा दें और तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि संदिग्ध वस्तु को हटाने के लिए कोई भी किसी का इंतजार न करे। उन्होंने कहा कि उसके बाद हम मामले को देखेंगे कि ये कैसे और किसकी हरकत थी और उसपर कार्यवाही करेंगे।
बैठक में व्यापारी नेता राजेश जैन ने अफसरों का ध्यान बिजली समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि सरकार के आदेश के बावजूद कांवड़ यात्रा के दौरान भी बिजली की समस्या विकट बनी हुई है, बिजली के आने-जाने का कोई समय निश्चित नहीं है। उन्होंने कहा कि बिजली अधिकारियों का ध्यान कई बार इस ओर दिलाने की कोशिश की गयी है, लेकिन बिजली अधिकारी किसी बात को सुनने को भी तैयार नहीं है। उपजिलाधिकारी इस बारे में बिजली अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। पालिका प्रशासन की ओर से चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू ने हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।