अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में सभासदों ने एक्सईएन को ज्ञापन

गौरव सिंघल देवबंद। क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर सभासदों ने एक्सईएन को ज्ञापन देकर अघोषित कटौती रोके जाने और बिजली शेड्यूल के समय में परिवर्तन करने की मांग की है। क्षेत्र के कई वार्डों के सभासद सांपला रोड स्थित ऊर्जा निगम के कार्यालय पर पहुंचे और एक्सईएन धीरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि इन दिनों घोषित कटौती के अलावा अघोषित समय में भी जमकर विद्युत कटौती जारी है, जिससे उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हैं। 

उन्होंने कहा कि सुबह कट का समय आठ से नौ बजे तक है। ऐसे में जिन स्कूलों में जनरेटर की व्यवस्था नहीं है, वहां के बच्चों को गर्मी में ही पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ता है, इसलिए सुबह को बिजली कटौती का समय सुबह पांच से छह या फिर छह से सात बजे तक किया जाए। इसके अलावा शाम में सवा तीन बजे से सवा पांच बजे तक लगने वाले कट का समय कम कर तीन बजे से चार बजे तक किया जाए। एक्सईएन ने सभासदों को मांग पर गौर करने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में सभासदों में  औसाफ सिद्दीकी, वाजिद मलिक, शाहिद हसन, सभासद पति शराफत मलिक, डा. असलम अली, रिजवान गौड़, वसीम मलिक, लियाकत आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post