एसडीएम तालाब से हटवाया अवैध कब्जा

शि.वा.ब्यूरो, जानसठ ग्राम नंगला चढाव में तालाब खसरा संख्या 1159 क्षेत्रफल 0.8710 हे0 पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत के क्रम में अधोहस्तक्षरी एवं तहसीलदार जानसठ के दिशा निर्देशों के कम में राजस्व टीम एवं पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जेदार रामपाल पुत्र  रामचन्द्र व  अनिल कुमार पुत्र रामेश्वर निवासीगण मेहलकी की अवैध फसल ईख को जुतवाकर तालाब को कब्जा मुक्त कराया गया। मौके पर क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक  प्रमोद कुमार पाल एवं क्षेत्रीय लेखपाल ओमबीर सिंह तथा उप निरीक्षक थाना जानसठ  सुधीर राजौरा व कास्टेबल  चन्द्रजीत सिंह, राजकुमार व हैड कांस्टेबल सोनू उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post