नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कम्पनी बाग में रौपा लीची का पौधा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन नगर विधायक राजीव गुम्बर द्वारा लीची का पेड़ लगाकर किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत लीची की विभिन्न प्रजातियों जैसे-बेदाना, शाही एवं देहरादून के लगभग 33 पेड़ों का रोपण कराया गया। वृक्षारोपण के समय केन्द्र की संयुक्त निदेशक पूजा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा भ्रमणकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक-एक पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरान्त नगर विधायक द्वारा केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में केन्द्र पर प्रस्तावित सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर हनी की स्थापना हेतु चिन्हित स्थान का भ्रमण किया गया तथा उनके द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया गया कि उ0प्र0 में पहला सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर हनी जनपद-सहारनपुर में उ0प्र0 शासन द्वारा स्वीकृत किया गया। नगर विधायक राजीव गुम्बर द्वारा अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाने हेतु निर्देश दिये गये, जिससे शहर के जनमानस को अधिक से अधिक स्वच्छ जलवायु प्राप्त होने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी मिल सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post