गौरव सिंघल, देवबंद। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगा अष्टधातु का ब्रिटिश कालीन घंटा चोरी कर लिया गया। कोतवाली के निकट स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश त्यागी सहित स्कूल स्टॉफ ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की तहरीर देते हुए स्कूल में लगे अष्टधातु के ब्रिटिश कालीन घंटा चोरी करने का आरोप लगाया है। प्राध्यापक के मुताबिक बीते दिन जब स्कूल बंद किया गया था तब घंटा सुरक्षित था। आज जब विद्यालय खोला गया तो वहां से घंटा गायब था।