शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार का उनके कार्यालय में एफिलिएटिड स्कूल एंड सोशल वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। दोनों जिला अधिकारियों को मधुरता का प्रतीक मिठाई, सम्मान प्रतीक, बुके, अंग वस्त्र, शाल एवं फुल मालायें पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एफिलिएटिड स्कूल एंड सोशल वैलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जशवीर सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, जिला अध्यक्ष महेशपाल सिंह, महासचिव चंद्रवीर सिंह, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिवाच, प्रदेश महासचिव प्रवेंद्र दहिया, प्रेस प्रवक्ता अनिल शास्त्री, प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष संदीप मलिक, सदर ब्लॉक अध्यक्ष ओमपाल एडवोकेट,नगर प्रभारी सुरेंद्र मान, मोरना ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया कुमार, चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार, मंडल अध्यक्ष यशपाल, महासचिव आशिक अली पांचाल, सदर ब्लॉक से पंकज धीमान, संतोष कुमार द्वारा दोनों अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अन्य पदाधिकारी एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।