श्री राम ग्रुप आफ कालेजेज में किया गया वृक्षारोपण

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी एवं श्रीराम कॉलेज में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र- छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वृक्षारोपण के दौरान छात्रों ने 500 से ज्यादा पौधे लगाए गए। पर्यावरण को बचाने तथा हरियाली को बढ़ाने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई। वृक्षारोपण के दौरान सरकारी पॉलिटेक्निक जानसठ की एक टीम, जिसमें डा0 पवन कुमार, डा सोहनवीर, चारू, श्वेता चौधरी तथा गौरव के द्वारा निरीक्षण भी किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने भारतीय सरकार की परियोजना की तारीफ करते हुए कहां की पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण एवं मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेंद्र कुमार गौतम मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए परंतु कुछ वर्षों में पेड़ पौधों की अत्यधिक कटाई के कारण हमें पर्यावरण में भीषण बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इन्हें भी नहीं रोका गया तो वह दिन दूर नहीं है, जब मानव जीवन इस बदलाव से संकट में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति के अनमोल रतन के स्वरूप है।
कार्यक्रम में श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, डा0 अशफाक अली, विवेक कुमार त्यागी, डा0 जगमेहर गौतम, भानू प्रताप वर्मा, मौ0 नईम डॉ० जगपाल सिंह, सोनू, साबिया परवीन लोकेश कुमार, ज्योति जैन, अक्षित, अवि दुबे आरती, मुस्सयब खान, आरती चोपड़ा,  शशी भूषण, उज्वल, शिवम त्यागी, आर्यावर्त टिंकू इत्यादि अध्यापको का योगदान रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post