सचिन गुप्ता, खतौली। अवैध निर्माण बताते हुए आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में हो रहे निर्माण को ध्वस्त करा दिया। बता दें कि पिछले एक पखवाड़े से जीटी रोड पर आवास विकास परिषद की भूमि में अवैध रूप से निर्माण किए जाने का मामला चल रहा था। आवास विकास परिषद के अधिकारियों का कहना था कि जिस भूमि में निर्माण कार्य कराया जा रहा है, वह आवास विकास परिषद की अशोक विहार योजना के अंतर्गत रास्ता है। रास्ते पर निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता इसी मामले को लेकर कई दिन पहले आवास विकास परिषद की टीम खतौली मौके पर पहुंची थी उन्होंने एक दीवार गिरा दी थी, लेकिन बाद में टेलिफोनिक वार्ता होने के बाद धवस्तीकरण का कार्य रोक दिया गया था। उसे समय आवास विकास परिषद के अधिकारी बैरग लौट गए थे।
मंगलवार को उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद आवास विकास परिषद की टीम खतौली पहुंची। इंस्पेक्टर उमेश रोरिया की उपस्थिति में अवैध दुकानों के किया जा रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। जिस भूमि को आवास विकास परिषद धवस्तीकरण कर रहा था, उसी समय एक किसान ने आकर वह भूमि अपनी होने का दावा करते हुए धवस्तीकरण को रोके जाने की मांग की, लेकिन अधिकारियों ने अवैध रूप से दुकान बनाए जाने का हवाला देते हुए धवस्तीकरण करा दिया। इस दौरान आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता एसपी सिंह, जय शिव अग्रवाल सहायक अभियंता संदीप, प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण सिंह रावत, प्रदीप, सौरभ, सहित नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी, लेखपाल विपिन व पुलिस टीम मौजूद रही।