भाजपा अध्यक्ष बिमलेंदू राय ने विजयी बनाने का श्रेय जनता एवं कार्यकर्ताओं को दिया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मिलनसार एवं चोबिसो घंटे काम में व्यस्त रहने वाले कछार भाजपा अध्यक्ष बिमलेंदू राय ने लोकसभा चुनाव में शिलचर में भाजपा प्रत्याशी परिमल शुक्लवैद्य को विजयी बनाने का श्रेय कछार की जनता एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि धोलाई उपचुनाव में हालांकि राज्य संगठन उम्मीदवार घोषित करेंगे, लेकिन 208 बुथों पर एक एक वरिष्ठ नेता अभी से तैयारी में बैठक कर रहे हैं। 1991 से 34 साल तक परिमल शुक्लवैद्य विधायक एवं मंत्री बने। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह गौरवशाली सीट भाजपा आसानी से एक प्रचंड मतों से जीत जायेगी। 

आशा जताई जा रही है कि करीमगंज के कृष्णेंदू पाल को बराकवैली से असम का केबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है।  श्री राय ने सपष्ट किया कि कछार भाजपा में हम सब मिलकर काम करते हैं आज तक कोई खेमाबंदी एवं बगावत कहीं भी नहीं है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post