ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक घायल

गौरव सिंघल, देवबंद। गोपाली-बरला मार्ग पर ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक बुरी तरह घायल हो गया। घायल को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार  देवबंद क्षेत्र के मोहल्ला कोहला बस्ती निवासी मुन्ना (39) ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। वह सांपला गांव से सवारिया छोड़कर वापस लौट रहा था। जब वह गोपाली-बरला मार्ग पर पड़ने वाले बैंक्वेट हाल के समीप पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक मुन्ना घायल हो गया, जबकि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने घायल मुन्ना को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद चालक फरार हो गया। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post