फर्जी अस्पतालों व फर्जी मेडिकल स्टोर को बन्द कराने हेतु ज्ञापन दिया

शि.वा.ब्यूरो मुजफ्फरनगर। आज स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य व मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चैहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंपे गये ज्ञापन में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जिले में फर्जी अस्पतालों फर्जी मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की मांग की गयी। स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दूरभाष पर बात की और दोषियों के खिलाफ शीघ्र ही नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

बता दें कि मुजफ्फरनगर डगिस्ट एवं कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चैहान के अग्रवाल मार्केट स्थित कार्यालय पर संयुक्त हिंदू महासभा की एक बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से एक ज्ञापन के माध्यम से जनपद में फर्जी अस्पताल एवं मेडिकल स्टोर को बंद करने के लिए ज्ञापन के माध्यम से आहवान किया था। उन्होंने कहा था कि जनपद में अवैध अस्पताल और मेडिकल स्टोर की भरमार है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग और ड्रग विभाग कुछ करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा था कि हम सुभाष चैहान के माध्यम से सरकार तक मैसेज पहुंचाने का अनुरोध करते हैं। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि अगर 15 दिन के अंदर-अंदर इन पर कोई कारवाई नहीं हुई तो संयुक्त हिंदू महासभा धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। शिवसेना के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा था कि फर्जी अस्पतालों व मेडिकल स्टोरों का संचालन तुरंत बंद होना चाहिए।

Comments