मृतकों के जनाजे में उमड़ा जनसैलाब

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए जनाज़ा की नमाज़ हज़ारों लोगों की मौजूदगी में आयोजित की गई।  हादसे में पथरकंडी के चंदखिरा के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।  बुधवार सुबह अनगिनत लोगों की मौजूदगी में जनाजे की नमाज के बाद शवों को दफनाया गया। इस दिन कुछ गांवों की मृत महिलाओं को इसी तरह दफनाया जाता है। इससे पहले मंगलवार की रात मृतक ऑटो चालक के शव को उसके गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया 

गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में करीमगंज के नीलमबाजार इलाके में बेराजल के पास राष्ट्रीय सड़क संख्या 8 पर एक ऑटो और वेणु की टक्कर हो गई ऑटो चालक समेत पत्थरकांडी के छह यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, इनमें 18 महीने का एक मासूम बच्चा भी शामिल था मालूम हो कि मंगलवार की दोपहर चंदखिरा निवासी गुलजार हुसैन अपनी मां, सास, पत्नी और नवजात बेटे के साथ स्थानीय ऑटो चालक रूहुल आलम की ऑटो से डॉक्टर को दिखाने के लिए करीमगंज के लिए निकले थे उसकी ससुराल अचिमगंज में कहीं है और वह कई दिनों से लड़की के घर पर ही रह रहा था।  यह भयानक हादसा तब हुआ, जब उनकी कार नीलमबाजार बेरजाल इलाके में पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक होंडा कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी

Post a Comment

Previous Post Next Post