गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद में एक हिस्ट्रीशीटर का सड़ा गला शव गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम क लिए भिजवाया। जनपद के गांव दंघेड़ा में आज सुबह एक गन्ने के खेत से एक हिस्ट्रीशीटर व्यक्ति का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को गन्ने के खेत से बाहर निकाल कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीओ अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि गांव दंघेड़ा में गांव के निकट एक गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का सड़ा गला शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गन्ने के खेत से बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों से शव की पहचान कराई। मृतक की पहचान गांव दंघेड़ा निवासी सुनील त्यागी (59) पुत्र रामपाल त्यागी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मृतक सुनील नागल थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उस पर कई मुकदमे दर्ज थे। ग्रामीण ने बताया कि सुनील अविवाहित था और कैंसर से पीड़ित था। करीब दो माह पहले उसकी मां केलावती की मृत्यु हो जाने के कारण वह मानसिक रूप से भी तनाव में आ गया था और घर से बाहर चला जाता था।