शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण समारोह का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुजफ्फरनगर बुलेटिन के सम्पादक अंकुर दुआ, संस्थान के सचिव अनुभव कुमार व निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
अंकुर दुआ ने समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित मेघावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित कर उन्हे जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं से टैबलेट का उपयोग कर शिक्षण कार्य को गति देने के साथ अपने ज्ञान को बढ़ाने में प्रयोग करने के लिये कहा। अंकुर दुआ ने कहा कि शिक्षा की कोई सीमा नही होती चाहे आप किसी भी विधा में शिक्षा ले रहे हों। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन व टैबलेट आपके जीवन को नई दिशा दे सकते है, बशर्ते इनका सही प्रयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के बच्चे को समान रूप से आगे बढ़ने का मौका दे रही हैै। इस मौके का लाभ लेकर जीवन में आगे बढ़े।
संस्थान के सचिव अनुभव कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सभी छात्र-छात्राओं के लिए नई योजना को शुरू किया गया है, यह योजना डिजिटल सेवा को आगे बढ़ाने के लिए शुरू की गई है इस योजना के तहत अब पढ़ने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह टैबलेट सरकार की ओर से बिल्कुल निःशुल्क दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि इस योजना से स्टूडेंट्टस ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे, इससे जहां उनका पैसा बचेगा वहीं समय की भी बचत होगी और डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
संस्थान के निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने कहा कि योजना का मुख्य लक्ष्य छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक रुचि लाना है, जिससे वह पढाई में अधिक मन लगा सकेंगे। उन्होने कहा कि ये टैबलेट और मोबाइल ही है जो आसानी से हर क्षेत्र की जानकारी आपको दे देते है। आप इन संसाधानों का उपयोग देश और समाज के हित में करें।
इस अवसर पर डा0 नितिन गुप्ता, इं0 सचिन संगल, इं0 पारूल गुप्ता, इं0 मनोज झा, इं0 अंशिका, इं0 गौरव कुमार, इं0 शिखा शर्मा, इं0 नितिशा त्यागी, इं0 विकुल त्यागी, डा0 विधि सिंह, इं0 पुनीत गोयल, इं0 रिचा तिवारी, इं0 सौरभ मित्तल, इं0 शुभम कश्यप, इं0 आकांक्षा वत्स, मनोज कुमार, इं0 आशीष, इं0 शिवानी आदि उपस्थित रहे।