शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत 7720 पदों पर चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये, जिसका संजीव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर मोनालिसा जोहरी की उपस्थिति में नव नियुक्त लेखपालो सहित देखा गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने बधाई देते हुए कहा कि सभी नव नयुक्त लेखपाल राजस्व विभाग के साथ-साथ सम्पूर्ण प्रशासनिक ढांचे की नीव एवं महत्वपूर्ण कडी है, इसलिये अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुए संवेदनशीलता एवं लगन और ईमानदारी के साथ कार्य करे। राजस्व से संबंधित अधिनियमों एवं नियमावलियों का गहनता से अध्ययन करते हुए शासन एवं प्रशासन की अपेक्षानुसार नियमों के दायरे में रहते हुए कार्य करें।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि आप अपने पद पर पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन करे, साथ ही समय का अनुपालन करे । आम-जन की समस्याओ का निष्पक्षता, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करे। जनपद की चारो तहसीलो में 45 लेखपाल न्युक्त किये गये, जिनको मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा न्युक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।