पोषण भी, पढ़ाई भी मिशन का शुभारंभ हुआ

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने बताया कि जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण भी और पढ़ाई भी से लाभान्वित किया जाएगा। आईटीसी मिशन सुनहरा कल तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 5 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जनपद सहारनपुर के आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के साथ विद्यालय पूर्व शिक्षा पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कार्य किया जाएगा। जिससे प्रत्येक बच्चा इस योजना से लाभान्वित हो सके। ताकि आने वाले कुछ वर्षों में एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण हो सके। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रथम संस्था द्वारा दिया जायेगा। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी नंदलाल प्रसाद, सीडीपीओ रचित गोयल, आईटीसी लिमिटेड से पमीष कुमार, प्रथम संस्था की ओर से सुब्रमण्यम, शिखा व उनकी समस्त टीम उपस्थित रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post