मेपल्स एकेडमी की छात्रा अंशिका गहलोत ने नेशनल योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

गौरव सिंघल, देवबंद। नेशनल योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2024 राष्ट्रीय योग एवं हेल्थ साइंस मुजफ्फरनगर में हुई प्रतियोगिता में मेपल्स एकेडमी की कक्षा 11वीं की छात्रा अंशिका गहलोत ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रा ने आर्टिस्टिक ग्रुप और रिदमिक पेयर प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। छात्रा का खेलो इंडिया में भी चयन किया गया है। छात्रा का विद्यालय में लौटने पर जोरदार तालियों के साथ अभिनंदन किया गया। इस तरह की प्रतियोगिताएं योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समय-समय पर आयोजित की जाती है। प्रधानाचार्या डॉक्टर चित्रा जोशी ने सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। अतः योग से जुडकर स्वास्थ्य  लाभ उठाएं।


Comments