सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश

सचिन गुप्ता, खतौली। तहसील खतौली में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न जनसमस्याओं को सुना गया और उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें सुनी गईं। अपर जिलाधिकारी ने इन सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी- को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर समस्याओं का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करें। 

इस मौके पर तहसीलदार खतौली सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। अपर जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि सभी शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। जनसमस्याओं के समाधान के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में फरियादी पहुंचे। फरियादियों ने उम्मीद जताई  कि उनके मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान होगा। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जनता की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।  इस प्रकार, सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और जनता को अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से सीधे संवाद का मौका मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post