ब्रह्म बाबा मंदिर शिवालय में एक हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सिलकुङी मंदिर में बने शिवालय में सुबह भोर में ही पंक्ति बंद्ध होकर भक्तों में विशेषकर महिलाओं ने बङी संख्या में जलाभिषेक किया। बोलबम के नारों से सारा क्षेत्र गूंज उठा। चाय बागानों के श्रमिकों के साथ साथ दूर दूर से लोग जल लेकर आये। 

  शिलकुङी के यशवंत पांडेय ने बताया कि शिलचर के अन्नपूर्णा घाट तथा अन्य घाटों से शुद्ध जल लेकर आये। स्थानीय लोगों ने मंदिर के तालाब से जल लेकर भी जलाभिषेक किया। मंदिर में रविवार रात से शिव भक्त आने शुरू हो गये। हालांकि पुलिस की सुरक्षा एवं ग्राम सुरक्षा वाहिनी ने मंदिर समिति के साथ व्यवस्था की। चिकित्सा जलपान एवं जलसेवा करनी वाली कोई सक्रिय संस्था होने से कावङियों को राहत मिल सकती है ऐसा प्रबंध समिति को करना चाहिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post